Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका ने चीन को साफ कर दिया है कि वो वीगर मुसलमानों के कत्लआम को बख्शने वाला नहीं है और अब आमने सामने बैठकर बात होगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जन साकी ने कहा है कि क्वाड मीटिंग में चीन समेत अलग-अलग मुद्दों पर होगी लेकिन वीगर मुसलमानों के कत्लेआम पर हम चीन से आमने सामने बैठकर बात करेंगे. बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच 18 मार्च को अलास्का के एंकोरेज में आमने सामने बात-चीत होगी.
यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय ने बताई सच्चाई! महिला ने कहे थे अपशब्द, चप्पल भी मारा, जानिए आगे क्या कहा
जेन साकी ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ तिब्बत, ताइवान, हांगकांग, दक्षिण चीन, कोरोना, वीगर कत्लेआम समेत तमाम मुद्दों पर बात करेगी. उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में विदेश मंत्री (Foreign Minister) एंटोनी ब्लिंकन और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जैक सुलीवान अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: शरीर को मजबूत और गर्म रखने के लिए करें छुआरे का इस्तेमाल, पुरुष के लिए है बहुत फायदेमंद
एक दूसरी प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मेहकमा के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि 18 मार्च को होने वाली मीटिंग में चीन से कुछ मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ेगा. भले ही वो वीगर मुस्लिम पर जुल्म का मुद्दा हो. चीन को वीगर मुस्लिमों के कत्लेआम पर रोक लगानी होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका हर सभी देशों से अच्छे रिश्तों चाहता है लेकिन अब चीन को दिखाना होगा कि वह भी रिश्तों में बेहतरी चाहता है.
यह भी पढ़ें: "52 गज का दामन" की सिंगर रेणुका पंवार का स्वीट सॉन्ग "धन्यवात तेरा रे" मचा रहा धमाल
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि चीन को वीगर मुसलमानों के कत्लेआम पर रोक लगानी होगी. अमेरिका जोर-शोर से इसके खिलाफ आवाज बुलंद करता रहेगा. उन्होंने आगे कहा- हम इसे कत्लेआम, इंसानी हुकू की खिलाफवर्जी के तौर पर देखते हैं और हम इसके खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV