काबुल हवाई अड्डे पर धमाकों में 169 अफगानों और 13 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने रविवार को ड्रोन से दूसरी बार हमला किया.
Trending Photos
काबुल: काबुल में कथित तौर पर IS के आत्मघाती हमलावर पर अमेरिका के ड्रोन हमले पर तालिबान ने सख्त टिप्पणी की है और इसे ग़ैर-क़ानूनी बताया है. तालिबान ने अमेरिका की निंदा करते हुए कहा कि उसने आदेश देने से पहले हमें खबर नहीं दी थी.
तालिबान के तरजुमान ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने ये हमला तालिबान को सूचित किए बग़ैर किया था और विदेशी धरती पर अमेरिकी कार्रवाई गैरकानूनी है.
ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान में कोई मुमकिना खतरा था तो हमें इसकी खबर दी जानी चाहिए थी, न कि एक मनमाना हमला करना चाहिए था जिसके चलते यहां शहरियों को सख्त नुक्सान पहुंचा है.
वहीं, इस अमेरिकी ड्रोन हमले की वजह से कई शहरियों के मारे जाने की खबर है. टोलो न्यूज़ के एक प्रेज़ेंटर मुस्लिम शेरज़ाद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मरने वालों में एक अफ़ग़ान सेना का फ़ौजी, दो अनुवादक और एक दुकानदार था जबकि इसके अलावा चार बच्चे भी शामिल हैं जो इस ड्रोन हमले में मारे गए हैं.
इसके अलावा, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि वो इस घटना की जांच कर रहे हैं, मगर उन्हें अभी ये साफ नहीं है कि इस हलमें में हकीकत में कितने लोग मारे गए हैं. जबकि अमेरिकी सेना ने इससे पहले कहा था कि हमले से काबुल के हामिद करज़ई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट की अफ़ग़ान शाखा के एक ख़तरे को दूर कर दिया गया. काबुल हवाई अड्डे पर धमाकों में 169 अफगानों और 13 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने रविवार को ड्रोन से दूसरी बार हमला किया.
ये भी पढ़ें: भारत के साथ व्यापारिक, आर्थिक और राजनीतिक संबंध पर तालिबान नेता ने दिया बड़ा बयान
Zee Salaam Live TV: