गुरुवार रात को अनुष्का शर्मा अपने मम्मी-पापा, भाई और पंडित के साथ ही इटली के लिए रवाना हो गई थीं. खबरें थी कि अनुष्का और विराट अपने खास दोस्तों को ही शादी में आमंत्रित कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरों का बाजार गर्म था और फिल्मफेयर मैगजीन के अनुसार इन दोनों की शादी हो चुकी है. यानी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. खबरें हैं कि यह जोड़ा आज रात 8 बजे अपनी शादी की आधिकारिक पुष्टि करेगा. यह शादी काफी हाईप्रोफाइल रही है और इसके सारे कार्यक्रम इटली में हुए हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले आई शादी की खबरों के बाद अनुष्का के मैनेजर ने ऐसी सारी खबरों से अपना पल्ला झाड़ते हुए इन्हें अफवाह करार दिया था.
गुरुवार रात को अनुष्का शर्मा अपने मम्मी-पापा, भाई और पंडित के साथ ही इटली के लिए रवाना हो गई थीं. खबरें थी कि अनुष्का और विराट अपने खास दोस्तों को ही शादी में आमंत्रित कर रहे हैं. चूंकि टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के साथ सीरीज में व्यस्त है, इसलिए सिर्फ दो क्रिकेटरों को शादी में आमंत्रित किया गया है. ये क्रिकेटर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह.
Cricketer Virat Kohli and actor Anushka Sharma tied the knot at Borgo Finocchieto in Italy's Tuscany (File pic) pic.twitter.com/ITHn2KALio
— ANI (@ANI) December 11, 2017
अनुष्का और विराट की रॉयल वेडिंग इटली के बोर्गो फिनोचीतो (Borgo Finocchieto) रिजॉर्ट में हुई है. यह रिजॉर्ट इटली के मिलान शहर के पास स्थित है. फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई सूची के मुताबिक बोर्गो फिनोचीतो रिजॉर्ट शादियों के लिए दुनिया के शीर्ष 20 रिजॉर्ट में शामिल है. फोर्ब्स की सूची में बोर्गो फिनोचीतो रिजॉर्ट खर्च के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. इस शादी में चुनिंदा मेहमनों को ही बुलाया गया है, इसका कारण यह है कि इस रिजॉर्ट में केवल 22 कमरे हैं, ऐसे में इसमें एक बार में केवल 44 लोग ही रुक सकते हैं.
Outside visuals of Borgo Finocchieto in Italy's Tuscany where the wedding ceremony of cricketer Virat Kohli and actress Anushka Sharma is taking place. pic.twitter.com/WIphm1FSYx
— ANI (@ANI) December 11, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटली में शादी के बाद ये जोड़ा मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन आयोजित करेगा. ये रिसेप्शन 21 या 22 दिसंबर को हो सकता है. यहां पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सभी दोस्त शामिल होंगे.
Confirmed! Anushka, Virat are now married
Read @ANI story | https://t.co/ibpMrKgG0l pic.twitter.com/HIVqxM24MR
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2017
यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई है. बता दें, दोनों साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूटिंग के दौरान हुई थी. हाल ही में यह दोनों जहीर और सागरिका की शादी में साथ में थिरकते नजर आए थे, लेकिन पिछले कई समय से यह दोनों शादी की किसी भी तरह की अफवाहों से मना कर चुके थे. इन्हीं चर्चाओं के बीच अनुष्का शर्मा अपने परिवार के साथ गुरुवार को इटली रवाना हुए थे.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी से जुड़ी और भी खबरें पढ़ें-:
विराट-अनुष्का की लव स्टोरी के ये हैं 'लव गुरु', सबसे पहले इन्हें ही पता थी शादी की बात
अनुष्का और विराट की शादी को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा!
विराट और अनुष्का की शादी में शामिल होंगे सिर्फ ये 2 खिलाड़ी
क्या विराट-अनुष्का की शादी में पहुंचेंगे शाहरुख-सचिन, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट
विराट कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर साथ होंगी अनुष्का!
दुनिया के दूसरे सबसे महंगे रिजॉर्ट में होगी विराट-अनुष्का की शादी, करोड़ों में है एक दिन का खर्च
VIDEO: अपनी एक्साइमेंट नहीं रोक पाईं जैक्लीन, खोल दिया विराट-अनुष्का की शादी का राज!
इन क्रिकेटरों ने बॉलीवुड हसीनाओं को बनाया अपना जीवनसाथी
क्या विराट-अनुष्का की शादी में पहुंचेंगे शाहरुख-सचिन
अनुष्का अभिनय के साथ बिजनेस में भी हैं अव्वल, संपत्ति जान हैरान रह जाएंगे आप
विराट-अनुष्का: लव, ब्रेकअप और बारात
यहां होगी विराट और अनुष्का की शादी
विराट-अनुष्का: लव, ब्रेकअप और बारात तक सफर
PICS: अपने 'लव गुरू' के रिसेप्शन में अनुष्का संग पहुंचे विराट
8 महीने बाद विराट कोहली ने लिया रेस्ट, तो चल पड़ी शादी की चर्चा!
VIDEO: जहीर खान के रिसेप्शन में जमकर नाचे विराट-अनुष्का
VIDEO: विराट कोहली का हाथ थाम अनुष्का ने कुछ ऐसे किया रोमांस!
विराट-अनुष्का की शादी की उड़ी खबर, प्रवक्ता ने किया खंडन
फिर अफवाह साबित हुई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबर
VIDEO: इटली में शादी की अफवाहों के बीच अनुष्का परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं
क्या सच में हो रही है विराट और अनुष्का की शादी! फैमली पंडित भी उड़ चले इटली...
12 या 18 दिसंबर, कब करेंगे विराट और अनुष्का शादी?
अनुष्का और विराट की शादी को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा!
विराट का अंदाज-ए-बयां रहा है जुदा, शादी में भी होगा कुछ ऐसा!