नये बैंड में स्पेक्ट्रम देने पर आज ईजीओएम की बैठक

मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) नये बैंड में स्पेक्ट्रम देने के जटिल मुद्दे पर आज विचार करेगा। समूह इस बारे में दूरसंचार आयोग की सिफारिशों पर विचार करेगा।

नई दिल्ली: मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) नये बैंड में स्पेक्ट्रम देने के जटिल मुद्दे पर आज विचार करेगा। समूह इस बारे में दूरसंचार आयोग की सिफारिशों पर विचार करेगा।
दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया, दूरसंचार आयोग ने ट्राई के स्पष्टीकरण तथा दूरसंचार विभाग की समिति की सिफारिशों के बाद अपने जवाब को आज अंतिम रूप दे दिया। उन्होंने कहा कि इस जवाब को आज ईजीओएम के समक्ष रखा जाएगा। हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया। ईजीओएम की अध्यक्षता वित्तमंत्री पी चिदंबरम कर रहे हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.