बाजार पूंजीकरण 18,234 करोड़ बढ़ा

सेंसेक्स में शामिल 10 प्रमुख कंपनियों में से छह ने अपने बाजार पूंजीकरण में 18,234 करोड़ रुपए जोड़े।

मुंबई: सेंसेक्स में शामिल 10 प्रमुख कंपनियों में से छह ने अपने बाजार पूंजीकरण में 18,234 करोड़ रुपए जोड़े। इनमें सबसे अधिक योगदान उर्जा क्षेत्र की सरकारी कंपनी ओएनजीसी का रहा जिनका बाजार पूंजीकरण करीब 5,000 करोड़ रुपए बढ़ा। ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 5,219 करोड़ रुपए बढ़कर 2,33,907 करोड़ रुपए हो गया।

 

वित्त वर्ष 2012-13 के पहले कारोबारी सप्ताह में बंबई स्टाक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 0.47 फीसद की बढ़ोतरी हुई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 4,400 करोड़ रुपए बढ़कर 1,37,432 करोड़ रुपए हो गया। इसके बाद एनटीपीसी का स्थान रहा जिसका बाजार पूंजीकरण 4,164 करोड़ रुपए बढ़कर 1,38,317 करोड़ रुपए हो गया।

 

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,055 करोड़ रुपए बढ़कर 2,30,629 करोड़ रुपए हो गया जबकि एचडीएफसी बैंक ने 1,656 करोड़ रुपए और आईटीसी ने 1,77,595 करोड़ रुपए जोड़े। इसके उलट आरआईएल, कोल इंडिया, इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में कमी आई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.