Trending Photos
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के कारण स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान चांदी की कीमत 27 माह के निम्नस्तर 43,700 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई, जबकि सोना एक माह के निचले स्तर 26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी की कीमत 2,100 रुपये की गिरावट के साथ 43,700 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई। इससे पहले यह स्तर 3 फरवरी, 2011 को देखने को मिला था जबकि सोने की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इससे पहले सोने ने यह स्तर इस साल 17 अप्रैल को देखा था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि डालर के 34 माह के मजबूत स्तर पर पहुंचने और फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के उत्प्रेरक उपायों के महीने भर के भीतर कम किये जाने की संभावना व्यक्त करने से वैश्विक बाजार में सोने में गिरावट आने के बाद बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ गया।
आमतौर पर घरेलू कीमतों की दिशा निर्धारित करने वाले न्यूयार्क में सोने की कीमत घटकर 1,364.70 डालर प्रति औंस के एक माह के निम्न स्तर को छू गयी।
सूत्रों ने कहा कि निवेशक सर्राफा की जगह तेजी से बढ़ते शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तथा शादी विवाह का सीजन न होने के कारण खुदरा ग्राहक कोई ताजा लिवाली करने से बच रहे हैं। इसके अलावा कीमतों में और गिरावट आने की संभावनाओं ने कारोबारी धारणा को और कमजोर किया। राष्ट्रीय राजधानी में कमजोर होते वैश्विक रुख के कारण भारी बिकवाली से सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता कमजोरी का रुख लिये खुला तथा सप्ताह के अंत में 1,000 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,700 रुपये और 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गिन्नी के भाव भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
कमजोरी के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार की कीमत 2,100 रुपये की गिरावट के साथ 43,700 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 2,585 रुपये की गिरावट के साथ 42,655 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच हानि लाभ के बीच झूलते चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति संैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई। (एजेंसी)