सेबी कानून में संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में पीठासीन अधिकारी पद के लिए पात्र उम्मीदवारों का दायरा बढ़ाने के वास्ते सेबी कानून में संशोधन वाले विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान की है।

नई दिल्ली : प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में पीठासीन अधिकारी पद के लिए पात्र उम्मीदवारों का दायरा बढ़ाने के वास्ते सेबी कानून में संशोधन वाले विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान की है। इस महीने की शुरुआत में, संसद ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2013 को मंजूरी दी थी। यह विधेयक सैट में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति से जुड़ा है। सैट बाजार नियामक सेबी के निर्णयों के खिलाफ अपील पर सुनवाई करता है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.