सोना नई ऊंचाई पर, 32975 रुपए/10 ग्राम

वैश्विक संकेतों के बीच मौसमी मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 25 रुपए की तेजी के साथ 32975 रपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए।

नई दिल्ली : वैश्विक संकेतों के बीच मौसमी मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 25 रुपए की तेजी के साथ 32975 रपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 25 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32975 रुपए 32775 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपए चढ़कर 25700 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह के सीजन के मद्देनजर सोने में तेजी जारी है और इस के भाव नई ऊंचाई को छू गए।
इसके अलावा विदेशों में तेजी का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा । सिंगापुर में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1751.80 डॉलर प्रति औंस हो गए।
वहीं,लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी के भाव 200 रुपए टूट कर 63000 रुपए किलो बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 230 रुपए की तेजी के साथ 64090 रुपए किलो बंद हुए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.