सोने-चांदी में आंशिक उछाल

विदेशी बाजारों में दो दिनों तक उथल-पुथल के बाद सोने और चांदी में हल्की रौनक लौटी है.

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दो दिनों तक उथल-पुथल के बाद सोने और चांदी में हल्की रौनक लौटी है.
सोना 2 प्रतिशत चढ़कर 26,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1640 डॉलर प्रति औंस के भी नीचे आ चुका है.
निवेश के लिए सुरक्षित माने जाने वाले सोने में गिरावट देखी गई. सोना मात्र दो दिन के कारोबार में करीब 9.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. उल्लेखनीय है कि साल 2008 के बाद सोने में ये सबसे बड़ी
गिरावट है.
चांदी भी करीब 2.5 प्रतिशत चढ़कर 53,750 रुपए पर बंद हूई. विगत दो दिनों में चांदी में तकरीबन 18 प्रतिशत की गिरावट आई है. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 30 डॉलर प्रति औंस तक गिर चुकी है.

गौरतलब है कि पिछले 23 सालों में चांदी में ये सबसे बड़ी गिरावट है. कीमतों में इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए कॉमेक्स की प्रोमोटर कंपनी सीएमई ग्रुप ने चांदी पर मार्जीन बढ़ा दी है. सोमवार से अब कॉमेक्स
चांदी के प्रत्येक कॉन्ट्रैक्ट पर 24,975 डॉलर का मार्जिन लगेगा. वर्तमान दर यह 15 प्रतिशत ज्यादा है.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.