ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : अगर आप युवा हैं, बेरोजगार हैं और बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो निश्चित रूप से यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। देश की अग्रणी और राष्ट्रीयकृत बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी संख्या में भर्तियां होने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक एसबीआई आगामी 15 जून को इसके लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित कर सकता है। एसबीआई में 19000 पदों पर यह भर्ती होगी। ये भर्ती क्लर्क के पद के लिए की जाएगी।
क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में आवेदक के पास स्नातक की डिग्री जरूरी है, वहीं 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। इसके लिए एसबीआई द्वारा लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। इसके लिए आधिकारिक ऑनलाइन आवेदन और चालान 15 जून को प्रकाशित किया जा सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 19 हजार क्लर्कों की होगी भर्ती
एसबीआई आगामी 15 जून को इसके लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित कर सकता है। एसबीआई में 19000 पदों पर यह भर्ती होगी। ये भर्ती क्लर्क के पद के लिए की जाएगी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.