121 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 121.04 अंकों की तेजी के साथ 19,444.84 पर और निफ्टी 38.25 अंकों की तेजी के साथ 5,908.35 पर बंद हुआ।

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 121.04 अंकों की तेजी के साथ 19,444.84 पर और निफ्टी 38.25 अंकों की तेजी के साथ 5,908.35 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.28 अंकों की तेजी के साथ 19,364.08 पर खुला और 121.04 अंकों या 0.63 फीसदी तेजी के साथ 19,444.84 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,465.74 के ऊपरी और 19,346.07 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.05 अंकों की तेजी के साथ 5,887.15 पर खुला और 38.25 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 5,908.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,915.75 के ऊपरी और 5,879.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 55.85 अंकों की तेजी के साथ 7,092.94 पर और स्मॉलकैप 20.53 अंकों की तेजी के साथ 7,342.20 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (2.38 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.89 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.87 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.75 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी रही।(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.