अजीत चंदीला की क्रिकेट किट से 20 लाख रूपए जब्त

जांचकर्ताओं ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार क्रिकेटर अजीत चंदीला की क्रिकेट किट से 20 लाख रूपये जब्त किये हैं। यह किट उसके एक रिश्तेदार के घर पर रखा हुआ था।

नई दिल्ली : जांचकर्ताओं ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार क्रिकेटर अजीत चंदीला की क्रिकेट किट से 20 लाख रूपये जब्त किये हैं। यह किट उसके एक रिश्तेदार के घर पर रखा हुआ था। पुलिस ने चंदीला और दो सट्टेबाजों के आवाज के नमूने भी लिये हैं ताकि इनकी टेप की गई बातचीत के आवाज से मिलान किया जा सके।
ताजा घटनाक्रम में घरेलू श्रृंखला में खेलने वाले एक क्रिकेटर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जबकि राजस्थान रायल्स ने अपने तीन खिलाड़ियों...चंदीला, श्रीसंत और अंकित चव्हाण के खिलाफ दिल्ली पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है जिसमें इनपर धोखाधड़ी एवं अन्य आरोप लगाये गए हैं।
चंडीगढ़ और मुम्बई में राजस्थान रायल्स का मैच देखने वाले दो लोगों ने भी पुलिस से सम्पर्क किया और धोखाधड़ी की शिकायत की। वहीं पुलिस चंदीला और सट्टेबाज मानन एवं जीजू जनार्धन (श्रीसंत के करीबी मित्र) के आवाज के नमूने बाहरी दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रयोगशाला सीएफएसएल में ले गयी।
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख रवि सवानी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी तरह की मदद की पेशकश की। सवानी को बीसीसीआई ने स्पाट फिक्सिंग की जांच का नेतृत्व करने को कहा है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि रेलवे की टीम के लिए खेलने वाले रणजी खिलाड़ी बाबू राव यादव से भी पूछताछ की गई। ‘‘उससे पूछताछ हो रही है। यह वही व्यक्ति है जिसने कथित तौर पर चंदीला और सट्टेबाज सुनील भाटिया के साथ बैठक करायी थी।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘टेप की गयी बातचीत में यादव का नाम सामने आया है। अगर इस मामले में उनकी संलिप्तता का पता चला तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।’’ इस मामले में पिछले गुरूवार के बाद से तीन आईपीएल खिलाड़ी, दो पूर्व खिलाड़ी और 12 सट्टेबाज सह फिक्सर समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जांचकर्ता चंदीला को हरियाणा में पलवल स्थित उसके चाची के घर ले गए और वहां रखे गए उसके क्रिकेट किट से 20 लाख रूपये और कुछ निजी सामान बरामद किया। अधिकारियों ने कहा, ‘‘चंदीला के वहां पैसा रखे जाने की बात बताने के बाद हमने इसे बरामद किया। हम उसे वहां ले गए और पैसा बरामद किया। हमने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की है।’’
आरोपी के बताये जाने पर बरामद की गई सामग्री के संबंध में पुलिस भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 लगायेगी। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान रायल्स के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के समक्ष तीन खिलाड़ियों के खिलाफ कथित तौर पर अनुबंध तोड़ने और स्पाट फिक्सिंग में शामिल होकर लोगों को धोखा देने की शिकायत दर्ज करायी है।
उन्होंने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन ने अपनी शिकायत में कहा कि तीन खिलाड़ी अनियमितताओं में शामिल थे और उन्हें इस कदाचार की जानकारी मिली।’’ अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ और मुम्बई के दो लोगों ने भी शिकायत दर्ज करायी है और इन्हें इस मामले में गवाह बनाया जायेगा। ‘‘हम अलग अलग मामला दर्ज नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम पहले से दर्ज मामले से इन्हें जोड़ रहे हैं।’’ बहरहाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त के साथ बैठक के बाद सवानी ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने दिल्ली पुलिय को जांच में सभी संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सवानी ने कहा कि इस समय वह इस बारे में और कुछ चर्चा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने कथित स्पाट फिक्सिंग मामले में आंतरिक जांच शुरू की है लेकिन इस बारे में रिपोर्ट पेश करने की समयसीमा तय करने से इंकार कर दिया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.