नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय के मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग के हालिया आरोपों के संबंध में धन शोधन के पहलू की जांच करने की संभावना है।
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली और मुंबई पुलिस द्वारा हाल में दर्ज प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इंडियन प्रीमियर लीग को उस समय करारा झटका लगा था जब दिल्ली पुलिस ने भारतीय टीम के लिए खेल चुके एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ियों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गुरुवार को आईपीएल के कम से कम तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के अनुसार एजेंसी विदेशी मुद्रा विनिमय कानून के प्रावधानों के तहत इस मामले में कथित तौर पर हवाला के जरिए किए गए लेन-देन की भी जांच कर सकती है।
प्रवर्तन निदेशालय ने पहले ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और अन्य बड़े शहरों में संदिग्ध हवाला ऑपरेटरों और कारोबारियों के ऑपरेशन की कथित तौर पर जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय उन सौदों के बारे में दस्तावेज रखती है जिनपर हवाला के धन का लेन-देन करने का संदेह है।
उन्होंने बताया कि स्पॉट फिक्सिंग जैसे मामले न सिर्फ विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों का उल्लंघन करते हैं बल्कि धन शोधन के अपराध का रूप भी ले सकते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम के प्रावधानों के तहत हवाला के जरिए लेन-देन की जांच करती है।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की शुरूआती जांच इस बात का इशारा करती है कि धन के भुगतान के लिए इस अवैध रास्ते का सहारा लिया गया होगा। (एजेंसी)
स्पॉट फिक्सिंग
स्पॉट फिक्सिंग: धन शोधन पहलू की जांच करेगा ED
प्रवर्तन निदेशालय के मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग के हालिया आरोपों के संबंध में धन शोधन के पहलू की जांच करने की संभावना है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.