Trending Photos
कानपुर : सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियंत्रण के क्षेत्र में वायरलेस तकनीक पर काम तेजी से जारी है। साथ ही इस क्षेत्र में काफी हद तक सफलता भी पा ली गई है।
यह जानकारी आईआईटी-कानपुर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रो. विनोद वासुदेवन ने दी। वह आईआईटी कानपुर एवं द इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा संयुक्त रूप से 45वां विश्व टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फॉर्मेशन सोसाइटी डे पर आयोजित सेमिनार में मुख्यवक्ता के रूप में बोल रहे थे।
प्रो. वासुदेवन ने बताया कि संस्थान द्वारा इस तकनीक पर शोध जारी है एवं शीघ्र ही उसके पूरे होने की संभावना है। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए इंजीनियर अग्रवाल ने वायरलेस तकनीकों के प्रयोग द्वारा वाहनों की लोकेशन का पता लगाने के लिए किए जा रहे प्रयोगों की जानकारी दी एवं उनके फायदे बताए।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईटी के उपनिदेशक प्रो. एससी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उनके साथ एचबीटीआई के प्रो. नरेंद्र कोहली मौजूद थे। सेमिनार में बड़ी संख्या में इंजीनियर एवं संस्थान के छात्र उपस्थिति रहे। (एजेंसी)