आतंकी शरण स्थलियों को खत्म करने का आह्वान

अमेरिका और भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि उन शरण स्थलियों और ढांचों को खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं जिनसे आतंकवाद को मदद मिलती है।

वाशिंगटन : अमेरिका और भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि उन शरण स्थलियों और ढांचों को खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं जिनसे आतंकवाद को मदद मिलती है।
भारतीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री जेनेट नैपोलितानो के बीच बातचीत के बाद जारी साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने आतंकवाद को मिल रही वित्तीय मदद और जाली नोटों के कारोबार का मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई ताकि परस्पर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.