इस्लामाबाद : पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि उन्हें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से कोई गिला शिकवा नहीं है। 11 मई को चुनाव के बाद पीएमएल-एन नेता की आज पहली बार राष्ट्रपति से मुलाकात हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शरीफ ने कहा कि उन्हें जरदारी से कोई गिला शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के इस्तीफे की कोई मांग नहीं की है। शरीफ ने कहा कि हमारे मन में अपना हित नहीं बल्कि पाकिस्तान का हित है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समक्ष समस्याओं के हल के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। शरीफ ने कहा कि पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच 2006 में हस्ताक्षर किये गये लोकतंत्र के समझौते को पूरी तरह से लागू किया जायेगा। जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को आम चुनाव में बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी)
नवाज शरीफ
आसिफ अली जरदारी से कोई गिला-शिकवा नहीं: शरीफ
पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि उन्हें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से कोई गिला शिकवा नहीं है। 11 मई को चुनाव के बाद पीएमएल-एन नेता की आज पहली बार राष्ट्रपति से मुलाकात हुई।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.