कराची : क्रिकेट के मैदान से राजनीति में उतरे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को हिंसा से प्रभावित कराची में एक सीट के लिए हुए पुनर्मतदान में शानदार जीत हासिल हुयी है।
चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित अनौपचारिक नतीजों के अनुसार इमरान की पार्टी के आरिफ अलवी को 17,489 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जमात-ए-इस्लामी के नैमतुल्ला खान को सिर्फ 446 मत मिले। यह पुनर्मतदान नेशनल एसेंबली की एक सीट (एनए-250) के लिए कराया गया था। जमात-ए-इस्लामी ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
43 मतदान केंद्रों पर मतदान में गडबडी के आरोप के बाद वहां पुनर्मतदान कराए गए थे। मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी। (एजेंसी)
पाकिस्तान
कराची में पुनर्मतदान में इमरान की पार्टी जीती
क्रिकेट के मैदान से राजनीति में उतरे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को हिंसा से प्रभावित कराची में एक सीट के लिए हुए पुनर्मतदान में शानदार जीत हासिल हुयी है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.