चीन की यात्रा पर 4 जुलाई को रवाना होंगे नवाज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर अगले सप्ताह चीन जाएंगे।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर अगले सप्ताह चीन जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि चार से आठ जुलाई तक की पहली आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री शरीफ के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।
पिछले महीने इस्लामाबाद के दौरे पर गए चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने शरीफ को देश आने का निमंत्रण दिया था।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस साल मई में प्रधानमंत्री ली क्विंग के दौरे के तुरंत बाद शरीफ की यात्रा दोनों देशों के बीच निकटता को दर्शाती है। उच्चस्तरीय यात्राएं मजबूत पाक-चीन रिश्तों को दर्शाती है।
यात्रा और इस्लामाबाद में ली के साथ शरीफ की चर्चा को आगे बढ़ाने की तैयारी के लिए योजना एवं विकास मंत्री अहसन इकबाल के नेतृत्व में एक कार्य बल 24 से 26 जून तक चीन के दौरे पर गया था।
कई प्रस्तावों और पहलों पर विचार-विमर्श हुआ था जिसे प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.