जियाबाओ ने की ओबामा से मुलाकात

चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यहां कम्बोडिया में चल रहे सातवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।

नोम पेन्ह : चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यहां कम्बोडिया में चल रहे सातवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।
सिन्हुआ के मुताबिक मंगलवार को यहां होने जा रहे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के दस सदस्यश देश आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस व अमेरिका शामिल होंगे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.