लाहौर : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने देश में सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे नवाज शरीफ से आज मुलाकात कर उन्हें देश में सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। कयानी से आज दोपहर में लाहौर के मॉडल टाउन स्थित शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ के निवास पर उनसे मुलाकात की। आम चुनाव में शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन की जीत के बाद कयानी की उनसे पहली मुलाकात है। बैठक करीब तीन घंटे तक चली और सभी ने दोपहर का भोजन साथ में किया। बैठक के दौरान पीएमएल-एन के कई नेता भी मौजूद थे।
सूत्रों ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुयी और कयानी ने चुनाव में जीत के लिए शरीफ को मुबारकबाद दी। सेना प्रमुख और शरीफ के बीच क्षेत्रीय स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के संबंध में भी बातचीत हुई। जिओ न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर में कहा है कि दोनों आतंकवाद सहित पाकिस्तान की अन्य समस्याओं से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। 11 मई को हुए आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद शरीफ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। (एजेंसी)
जनरल अशफाक परवेज कयानी
पाक के सेना प्रमुख कयानी से मिले नवाज शरीफ
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने देश में सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे नवाज शरीफ से आज मुलाकात कर उन्हें देश में सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.