सोलोमन द्वीपसमूह पर 6.0 तीव्रता का भूकंप

सोलोमन द्वीपसमूह पर आज 6.0 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन आस्ट्रेलियाई भूकंप वैज्ञानियों ने बताया कि यहां पर सुनामी आने की संभावना कम है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि 6.0 की तीव्रता का यह भूकंप राजधानी होनियारा के 272 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर में आया। इसका केंद्र जमीन के नीचे नौ किमी की गहराई पर था जो पश्मिी शहर गिजो से लगभग 112 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।

सिडनी : सोलोमन द्वीपसमूह पर आज 6.0 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन आस्ट्रेलियाई भूकंप वैज्ञानियों ने बताया कि यहां पर सुनामी आने की संभावना कम है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि 6.0 की तीव्रता का यह भूकंप राजधानी होनियारा के 272 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर में आया। इसका केंद्र जमीन के नीचे नौ किमी की गहराई पर था जो पश्मिी शहर गिजो से लगभग 112 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।
आस्ट्रेलिया भूविज्ञान ने इस भूकंप की तीव्रता 6.2 बतायी लेकिन कहा कि इसके कारण सुनामी आने की या राजधानी में गंभीर नुकसान होने की संभावना नहीं है। भूकंप विज्ञानी हुग ग्लैनविले ने बताया कि यह सामान्य स्तर का भूकंप था और क्षेत्र की स्थिति ठीक है।
उन्होंने बताया कि यह भूकंप होनियारा के अधिक नजदीक नहीं था। यह एक स्थानीय शहर है जिसकी आबादी लगभग 6,000 है। ऐसे में यहां पर भारी नुकसान की संभावना नहीं है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.