आजादी से पहले ओड़िशा में देखे गए ‘एलियन’

वर्ष 1947 में भारत के आजाद होने से कुछ महीने पहले ही एक यूएफओ (उड़नेवाली अज्ञात वस्तु) को ओड़िशा के नयागढ़ जिला में उतरते देखे जाने की बात कही गई थी।

 

कोलकाता : वर्ष 1947 में भारत के आजाद होने से कुछ महीने पहले ही एक यूएफओ (उड़नेवाली अज्ञात वस्तु) को ओड़िशा के नयागढ़ जिला में उतरते देखे जाने की बात कही गई थी। एक स्थानीय कलाकार पचानन मोहरना ने इस घटना को पारंपरिक ताड़पत्र पर खुदाई कर दर्ज किया था। यंत्र-पुरुषों (दूसरे ग्रह के प्राणियों) की इसी तरह की पुरानी कहानियों को दर्ज करने वाले ऐसे पत्रों को अब ‘दी ऑब्ल्रिटेरी जर्नल :ब्लाफ्ट प्रकाशनों:’ में कॉमिक्स और दृष्टांटों के साथ प्रकाशित किया गया है।

 

पुरी में कार्यशाला चलाने वाले सम्मानित ‘पट्टचित्र’ कलाकार पचानन ने उन एलियन व उनके विमान के रेखाचित्र बनाए थे, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वे 31 मई 1947 को पहाड़ी इलाके नयागढ़ में उतरे थे। गौरतलब है कि इसके एक महीने बाद ही न्यू मेक्सिको के पास रोसवेल में एक संदिग्ध दुर्घटना हुई थी। इसके बाद अमेरिकी वायुसेना ने दुर्घटनास्थल से एक उड़नतश्तरी को बरामद करने का दावा किया, हालांकि बाद में इस दावे का खंडन भी कर दिया।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.