ओमान चांडी को यूएन का जनसेवा पुरस्कार

केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र का जनसेवा पुरस्कार जीता है। इस कार्यक्रम के जरिए वह राज्य में लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए सीधे उनसे मिलते हैं।

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र का जनसेवा पुरस्कार जीता है। इस कार्यक्रम के जरिए वह राज्य में लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए सीधे उनसे मिलते हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र से चांडी को प्रथम पुरस्कार मिला। हर साल दुनिया भर में पांच जोन से विजेताओं का चयन किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2003 से 23 जून को मनाए जाने वाले जनसेवा दिवस पर अपने कार्यक्रम के तहत यह पुरस्कार देता है।
इस साल संयुक्त राष्ट्र जनसेवा दिवस समारोह का आयोजन बहरीन में 24 से 27 जून तक होगा जहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून 27 को पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चांडी उस दिन मौजूद रहेंगे। अनूठे लोकतांत्रिक प्रयोग के तौर पर देखे जा रहे चांडी के इस कार्यकम की व्यापक सराहना हुयी है। इस दौरान मुख्यमंत्री सीधे हजारों लोगों से मिलते हैं।
उन्हें 5.5 लाख तक आवेदन मिले जिसमें से करीब 3 लाख का निपटारा कर दिया गया और कार्यक्रम के तहत 22.68 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता वितरित की गयी है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.