क्राइम रिपोर्टर: दिल्ली के BARS में AGE NO BAR

पब्स में बिना आई कार्ड के एंट्री और अंदर लड़कों के कहने पर लड़कियों को शराब की हेवी डोज़ ये देश की राजधानी दिल्ली के नामी पब्स और बार का हाल है।

नई दिल्ली : पब्स में बिना आई कार्ड के एंट्री और अंदर लड़कों के कहने पर लड़कियों को शराब की हेवी डोज़ ये देश की राजधानी दिल्ली के नामी पब्स और बार का हाल है। क्राइम रिपोर्टर ने दिल्ली के दिल में मौजूद नामी BAR का Reality Check किया तो हक़ीकत सुनकर हम भी हैरान थे।
वेटर - यहां पर सब लोग आते हैं साथ में लड़कियां लाते हैं, फिर किडनैप करके उठा ले जाते हैं।
अंडरकवर एजेंट- अच्छा -अच्छा गलत यूज़ करते होंगे
वेटर - हम लोग को जितना कहोगे उतना पिला देंगे, पर सोचना तो आप लोग को चाहिए।
दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के नामचीन माई बार के दरवाजे पर बोर्ड लगा है कि 25 साल से कम के लोगों को शराब नहीं दी जाती। लेकिन जब क्राइम रिपोर्टर की टीम सच जानने लिए क्राइम रिपोर्टर की टीम एक बार फिर खुफिया कैमरे के साथ यहां पहुंच गई...तो हक़ीकत कुछ और ही थी- हमने आईडी न होने की बात कही...
ऑपरेशन एल्कोहल

गार्ड- तुम लोग अपना ID दिखाओ
अंडरकवर एजेंट- ID नहीं दिखा पाऊंगा
गार्ड (दूसरे से) - कमलेश क्या करें ?
कमलेश (बार स्टाफ)- जाने दे भाई
चंद सेकेंड की बातचीत में ही My Bar के गेट पर ID और Age Proof न होने के बाजवूद हमें बार के अंदर जाने की इजाज़त दे दी गई। कहीं ऐसा तो नहीं कि ID Proof की डिमांड सिर्फ़ एक दिखावा है.... हमने ये जानने की भी कोशिश की हमें अंदर जाने की इजाज़त किसने दी?
अंडरकवर एजेंट - ये कमलेश जी हैं कौन?
वेटर- यहां पर मैनेज़र हैं
अंडरकवर एजेंट- उन्होने कहा सीधे अंदर चले जाएं , मैंने कहा कोई प्रोब्लेम तो उन्होंने कहा नहीं
वेटर- कोई प्रोब्लम नहीं है, दिन में कोई बात नहीं पर रात में हिसाब से
क्राइम रिपोर्टर की इस टीम में एक कम उम्र की दिखने वाली लड़की भी थी। हमारी टीम ने पहले से ही तय कर रखा था कि अंदर घुसने के पहले और अंदर जाने के बाद बार-बार स्टाफ को बताएंगे कि हमारे पास ID Proof नहीं है। हैरानी की बात तो ये है कि ये बताने के बाद भी हमारी टीम को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अंदर पहुंचने के बाद हमने ऑर्डर लेने आये वेटर को भी साफ कर दिया कि हमारे पास आई डी प्रूफ नहीं है। इसके बाद भी बार प्रशासन ने कोई आपत्ति नहीं जताई। सिर्फ़ इतना कह दिया की ड्रिंक्स कंट्रोल में लेना ...
बार स्टाफ- आप पी लो, आपको जहां तक जी में आए पी लो, मगर मैडम को ज़्यादा मत पिलाना
अंडरकवर एजेंट- Thank you allow करने के लिए, but, no more then two पैग़
मैनेजर- मैंने मना नहीं किया है, जब मन हो आ जाओ
ज़ी मीडिया एक्सपोज
मैनेज़र बिना आईडी प्रूफ के पीने से मना नहीं करता। वो भी तब जब युवक के साथ एक कम उम्र दिखने वाली लड़की हो। लेकिन बार स्टाफ ने ड्रिंक सर्व करने से पहले जो बात बताई वो हैरान करने वाली थी
अंडरकवर एजेंट- क्या नाम है आपका?
बार स्टाफ- अजय पांडे
अंडरकवर एजेंट- अच्छा आप बिहार से हो
अंडरकवर एजेंट- पांडे जी सबका ID चैक किया जाता है?
बार स्टाफ- जी, वहीं नीचे चैक किया जाता है
अंडरकवर एजेंट- अरे फॉर्मेलिटी होती होगी
बार स्टाफ- हां हां
अंडरकवर एजेंट- किसी को जाना होगा तो रोक लेंगे क्या?
बार स्टाफ- यहां पर सब लोग आते हैं साथ में लड़कियों को लाते हैं, फिर किडनैप करके उठा के ले जाते हैं ।
अंडरकवर एजेंट- अच्छा-अच्छा, गलत यूज़ करते होंगे
बार स्टाफ- हम लोग को जितना कहोगे उतना पिला देंगे, पर आप लोगों को सोचना चाहिए।
बार स्टाफ अजय पांडे की बातें सुनकर हमारी टीम हैरान थी। क्या वाकई इस बार में लड़कियों को हद से ज़्यादा शराब इसलिए पिला दी जाती है कि उन्हें मदहोश कर लड़के अपने साथ ले जाएं। सवाल बेहद गंभीर है...लेकिन जाते-जाते हमने एक बार फिर बार स्टाफ को जता दिया कि हमारे पास एज़ या आईडी प्रूफ नहीं था।
अंडरकवर एजेंट- एक पैग़ पीना है यार, फिर 10 मिनट में निकलना है
बार स्टाफ- आपकी बात सही है
अंडरकवर एजेंट- हम आपको बता दें बाद में आप आईडी वाईडी कुछ मांगो
बार स्टाफ- दो small कर देता हूं ना आपको large हो जाएगा
(अगर आपके आसपास भी होता है कोई ग़ुनाह, तो हमें crime@zeemedia.esselgroup.com पर ईमेल करें।)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.