खालिद को पेशी पर ले जाने वाले 9 पुलिसकर्मी निलंबित

फैजाबाद विस्फोट मामले के आरोपी खालिद मुजाहिद की फैजाबाद जिला अदालत से पेशी के बाद लौटते समय हुई मौत के मामले में उपनिरीक्षक सहित नौ पुलिसकर्मियों को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया गया। ये सभी पुलिसकर्मी खालिद को लखनऊ जेल से फैजाबाद पेशी पर ले गए थे।

लखनऊ : फैजाबाद विस्फोट मामले के आरोपी खालिद मुजाहिद की फैजाबाद जिला अदालत से पेशी के बाद लौटते समय हुई मौत के मामले में उपनिरीक्षक सहित नौ पुलिसकर्मियों को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया गया। ये सभी पुलिसकर्मी खालिद को लखनऊ जेल से फैजाबाद पेशी पर ले गए थे।
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रवींद्र गौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई खालिद की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे निकटतम अस्पताल ले जाने में बरती गई लापरवाही के कारण की गई है। जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें पुलिस लाइंस में तैनात उपनिरीक्षक राम अवध राम, सिपाही चंद्रशेखर, आनंद प्रकाश, जितेंद्र, मनोज कुमार, रामजी यादव, दीपक कुमार, जयप्रकाश व आरक्षी चालक लालाराम शामिल हैं।
फैजाबाद कचहरी विस्फोट मामले में खालिद सहित चार आरोपियों को 18 मई को लखनऊ जिला कारागार से पुलिस सुरक्षा में फैजाबाद जिला अदालत पेशी पर ले जाया गया था। पेशी के बाद लौटते समय बाराबंकी में रामसनेही घाट इलाके के पास खालिद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसे बाराबंकी के जिला अस्पताल ले गई, जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.