लखनऊ : गोहत्या को प्रचारित करने के आरोप में आज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर तथा सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा फेसबुक इंक तथा अन्य के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 153, 290 तथा 504 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66 (अ) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर एक समूह द्वारा खुलेआम गोहत्या की प्रशंसा करते हुए इसके लिये उकसाया जा रहा है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि समूह में शामिल कई ‘यूजर्स’ कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
गोहत्या
गोहत्या के लिए उकसाने के आरोप में फेसबुक पर मुकदमा
गोहत्या को प्रचारित करने के आरोप में आज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.