जगन की पत्नी ने PM को लिखी चिट्ठी, लगाई गुहार

जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की पत्नी वाई.एस. भारती रेड्डी ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अत्याचार और प्रताड़ना रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है।

हैदराबाद : जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की पत्नी वाई.एस. भारती रेड्डी ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अत्याचार और प्रताड़ना रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है।
आंध्र प्रदेश के कड़पा से सांसद जगन आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में करीब एक वर्ष से जेल में बंद हैं। प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में भारती ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक और जांच अधिकारी राजनीतिक मंशा के तहत उनके पति को जेल में ही रखने के लिए मामले को जानबूझ कर लंबा खींच रहे हैं। पत्र की प्रति रविवार को मीडिया को भी दी गई है।
उन्होंने कहा है, `मेरा यह मानने का पर्याप्त कारण है कि कांग्रेस संचालित सीबीआई की मेरे पति को आम चुनाव तक हिरासत में रखने की मंशा है। वे इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।` शक्ति मीडिया समूह की प्रधान भारती रेड्डी ने सीबीआई के निदेशक को भी एक पत्र लिख कर जांच को सुनियोजित और पूर्वाग्रही बताया है। प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में उन्होंने मामले का विस्तार के साथ ब्योरा दिया है। उन्होंने उल्लेख किया है कि जिस अवधि (2004-09) की जांच की जा रही है उस समय जगन अपने पिता के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कुछ भी नहीं थे।
उन्होंने लिखा है, `वे न तो सांसद थे और न ही विधायक और हम 2001 से ही बेंगलुरु में रह रहे थे। अपने अच्छे कारोबारी सूझ से उन्होंने कुछ परियोजनाएं शुरू कीं और पनबिजली परियोजनाओं में पैसा लगाया।` उन्होंने सवाल किया है, `जब राबर्ट वाड्रा और डिंपल यादव के खिलाफ जांच एक व्यक्ति होने के आधार पर बंद कर दी गई तो मैं आपसे यह पूछना चाहूंगी कि आखिर जगन का मामला उन लोगों से भिन्न कैसे है? उन्हें चुन कर इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी?` (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.