ठाणे में अनधिकृत इमारत गिरने से दस लोग मरे

शहर के शिल फाटा इलाके में गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन भवन के गिर जाने के कारण एक गर्भवती महिला सहित दस लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

ठाणे (महाराष्‍ट्र) : शहर के शिल फाटा इलाके में गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन भवन के गिर जाने के कारण एक गर्भवती महिला सहित दस लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है और देर शाम मलबे में से नौ व्यक्ति और एक गर्भवती महिला का शव निकाला गया है। प्रशानिक अधिकारियों ने बताया कि शिल धगर इलाके में सात मंजिला एक अनधिकृत इमारत की चौथी मंजिल तक लोग रह रहे थे। यह हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ।
उप जिलाधिकारी मनोज गोहद ने बताया कि अभी भी कई व्यक्ति मलबे में फंसे हो सकते हैं। नगर निगम आयुक्त आरए राजीव और जिलाधिकारी पी वेलारासु राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.