कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव तीन चरण में कराने के राज्य सरकार के प्रस्तावित फार्मूले पर सहमति जता दी और कहा कि चुनावों की अधिसूचना इस हफ्ते जारी की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मीरा पांडेय से जब पूछा गया कि क्या आयोग राज्य सरकार के फार्मूला पर सहमत हो गया है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल हां। हम इस हफ्ते अधिसूचना जारी कर देंगे। पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने हुगली जिले के सिंगूर में एक सभा में कहा कि अगले कुछ दिन में चुनाव कार्यक्रम पता चल जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे और हम अन्य राज्यों से पर्याप्त पुलिस बल की मदद हासिल कर सकेंगे। इससे पहले राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा था कि एसईसी ने 18 मई को सर्वदलीय बैठक में सात दिन के भीतर अधिसूचना जारी करने का वायदा किया था लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया। (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल
प. बंगाल: पंचायत चुनाव के फार्मूले पर सहमति
पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव तीन चरण में कराने के राज्य सरकार के प्रस्तावित फार्मूले पर सहमति जता दी और कहा कि चुनावों की अधिसूचना इस हफ्ते जारी की जाएगी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.