महिला सपा नेता की बस में हत्या

उत्तर प्रदेश के रमाबाईनगर में मंगलवार सुबह बस से लखनऊ जा रही एक महिला नेता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

कानपुर : पड़ोसी जिले रमाबाईनगर में मंगलवार सुबह बस से लखनऊ जा रही एक महिला नेता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आगरा निवासी यह महिला नेता समाजवादी पार्टी से संबद्ध थी।

 

रमाबाईनगर के पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे ने बताया कि आगरा से लखनऊ जा रही एक निजी बस तड़के करीब साढ़े तीन बजे जिले के सिकंदरा इलाके में एक ढाबे के पास रूकी। सभी यात्री बस में सो रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उन्होंने बस में सो रही एक महिला को दो गोलियां मारी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

मृतक का नाम शम्मी कोहली है, उसकी उम्र करीब 48 वर्ष है और वह आगरा से लखनऊ जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि शम्मी 15 मार्च को लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे ने कहा कि यह तो नहीं मालूम कि वह किस पार्टी की नेता थी लेकिन पता चला है कि वह नेता थी। प्रारंभिक जांच से तो यही पता चला है कि हत्यारों को शायद कोहली के इस बस से लखनऊ जाने की खबर थी इसीलिए बस रूकते ही वह अंदर आए और कोहली को गोली मार दी। उन्होंने कहा कि हत्यारे दो थे और बाइक पर सवार थे। पुलिस मामले की जांच तथा हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.