श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुख को सोमवार को घर में नजरबंद कर दिया गया। हुर्रियत कांफ्रेंस के इस धड़े ने मंगलवार को ईदगाह की ओर मार्च करने का आह्वान कर रखा है।
पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मीरवाइज को नजरबंद किया गया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के नरपंथी धड़े ने मीरवाइज मुहम्मद फारुख (मीरवाइज उमर फारुख के पिता) तथा अब्दुल गनी लोन की मौत की बरसी पर ईदगाह की ओर मार्च करने का आह्वान कर रखा है।
मीरवाइज मुहम्मद फारुख को अज्ञात बंदूकधारियों ने 21 मई, 1990 को निगीन स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि लोन श्रीनगर शहर में एक अलगाववादी रैली के दौरान 21 मई, 2002 को मारे गए थे। राज्य प्रशासन के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि, पूर्व में ऐसे जुलूसों के कारण पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इस बार अलगाववादियों को इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। (एजेंसी)
मीरवाइज फारुख
मीरवाइज फारुख श्रीनगर में नजरबंद
हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुख को सोमवार को घर में नजरबंद कर दिया गया। हुर्रियत कांफ्रेंस के इस धड़े ने मंगलवार को ईदगाह की ओर मार्च करने का आह्वान कर रखा है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.