वरूण गांधी के खिलाफ सीबीआई जांच नहीं: आजम खां

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भाजपा महासचिव वरुण गांधी के खिलाफ दर्ज किए गए भड़काउ भाषण से जुड़े मुकदमों की सीबीआई से जांच कराने की सम्भावना से इनकार करते हुए आज कहा कि सरकार ऐसा करके वरुण की हैसियत नहीं बढ़ाना चाहती।

बदायूं : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भाजपा महासचिव वरुण गांधी के खिलाफ दर्ज किए गए भड़काउ भाषण से जुड़े मुकदमों की सीबीआई से जांच कराने की सम्भावना से इनकार करते हुए आज कहा कि सरकार ऐसा करके वरुण की हैसियत नहीं बढ़ाना चाहती। बदायूं सदर से सपा विधायक आबिद रजा से मुलाकात करने आये खां ने संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि वरुण जिन मामलों में बरी हुए उनकी सीबीआई जांच सरकार बिल्कुल नहीं करवाएगी।
उन्होंने कहा ‘‘सीबीआई जांच कराकर हम वरुण का महत्व बढ़ाना नहीं चाहते। उनके कार्य ऐसे नहीं हैं कि हम सीबीआई जांच कराकर उनकी हैसियत बढ़ाएं।’’ खां ने कहा कि वरुण जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वह बहुत घटिया है। यह राजनेताओं की भाषा कतई नहीं है।’’ गौरतलब है कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीलीभीत में भड़काउ भाषण देने के आरोप में वरुण पर स्थानीय अदालत में तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। उन तीनों में उन्हें बरी किया जा चुका है। राज्य सरकार ने उनकी दोषमुक्ति के खिलाफ उंची अदालत में अपील करने का फैसला किया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.