बी आर्थर की अर्धनग्न तस्वीर 19 लाख डॉलर में नीलाम
Advertisement
trendingNow153059

बी आर्थर की अर्धनग्न तस्वीर 19 लाख डॉलर में नीलाम

दिवंगत अभिनेत्री बीट्रिस आर्थर की एक अर्धनग्न तस्वीर क्रिस्टी के नीलामी घर में 19 लाख अमेरिकी डॉलर में नीलाम की गई है।

न्यूयॉर्क : दिवंगत अभिनेत्री बीट्रिस आर्थर की एक अर्धनग्न तस्वीर क्रिस्टी के नीलामी घर में 19 लाख अमेरिकी डॉलर में नीलाम की गई है।
हफ्फिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, चित्रकार जॉन कुरिन की बनाई इस तस्वीर का शीषर्क ‘बी आर्थर नेकेड’ है और इसे क्रिस्टी की युद्धोत्तर और समकालीन कला की नीलामी में एक बड़ी राशि में बेचा गया है।
नीलामीकर्ताओं को इस तस्वीर से 18 से 25 लाख अमेरिका डॉलर तक मिलने का अनुमान था और नीलामी में आखिरी बोली भी इसी के करीब रही। इसे खरीदने वाले का नाम गुप्त रखा गया है। (एजेंसी)

Trending news