साथ आगे बढ़ रहे हैं फैशन, समलैंगिक संस्कृति : नाओमी

सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल कहती हैं कि फैशन उद्योग बहुलता से मौजूद जिएनी वर्सेस व एलेक्जेंडर मैकक्वीन जैसे समलैंगिक डिजायनर्स का ऋणी है।

लास एंजेलिस : सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल कहती हैं कि फैशन उद्योग बहुलता से मौजूद जिएनी वर्सेस व एलेक्जेंडर मैकक्वीन जैसे समलैंगिक डिजायनर्स का ऋणी है।
वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` ने कैम्पबेल के हवाले कहा, "समलैंगिक समुदाय ने फैशन उद्योग में अविश्वसनीय प्रभाव बनाया है, और मार्क जैकब्स, जिएनी वर्सेस, डोल्स एंड गबाना, एलेक्जेंडर मैकक्वीन और कुछ नए नामों के बिना यह कलाशैली इतनी जोशपूर्ण नहीं बन पाती।"
वह आगे कहती हैं कि फैशन उद्योग और समलैंगिक संस्कृति `साथ-साथ` चल रहे हैं। उन्होंने कहा, "विकास के लिए समलैंगिक संस्कृति और फैशन साथ-साथ चल रहे हैं।" (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.