Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरूख के बीच प्रतिद्वंदिता पुरानी है। फिल्मी फैंस की यह चाहत होती है कि दोनों को एक साथ देखे। खबरों के मुताबिक हाल ही में ऐसा हुआ जब गोवा में सलमान और शाहरूख एक साथ देखे गए लेकिन दोनों अलग-अलग मंच पर थे।
खबरों के मुताबिक दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की यहां शूटिंग कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों गोवा में एक समय पर रहे जरूर लेकिन दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहे। खबरों के मुताबिक शाहरूख खान दीपिका पादुकोण के साथ चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग कर रहे थे जबकि सलमान खान गोवा में अपनी आनेवाली फिल्म मेंटल की शूटिंग कर रहे थे।
सूत्रों ने दावा किया कि सलमान खान की मेंटल की शूटिंग पूरी हो गई है और वह जल्दी ही मुंबई लौटेंगे जबकि शाहरूख की फिल्म की शूटिंग होनी अभी बाकी है इसलिए वह गोवा में ही कुछ दिन रुकेंगे। वाह! भले ही दोनों साथ ना हो लेकिन एक शहर में एक काम के लिए हो, यह भी तो बड़ी बात है।