पाक में दो बम विस्फोट, 9 घायल

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर अकोरा खट्टक में दो बम विस्फोट हुए जिससे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों सहित नौ व्यक्ति घायल हो गए।

पेशावर: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर अकोरा खट्टक में दो बम विस्फोट हुए जिससे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों सहित नौ व्यक्ति घायल हो गए।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी हयात उल्लाह ने बताया ‘दोनों विस्फोट खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर से करीब 40 किमी पूर्व में, पश्तून राष्ट्रवादी नेता अजमल खट्टक की कब्र में किए गए जिससे शहर में दहशत फैल गई।’ अधिकारी ने बताया ‘शुरूआती जांच से पता चला है कि तीन टाइम बम उपकरण मकबरा पर लगाया गया था । धमाके के साथ विस्फोट हुआ लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।’

 

जब संवाददाता हादसे को कवर करने के लिए मौके पर पहुंचे और वह पुलिस से जानकारी प्राप्त कर रहे थे, उसी समय दूसरा विस्फोट हुआ जो रिमोट कंट्रोल से किया गया था। अधिकारी के अनुसार, करीब एक घंटे बाद हुए दूसरे विस्फोट में पांच पुलिस कर्मी और स्थानीय टेलीविजन के चार पत्रकार घायल हो गए।

 

एक अन्य वरिष्ठ स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद हुसैन ने भी घटना की पुष्टि की। अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रांतीय सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि मकबरे को निशाना बनाने के लिए इस्लामी उग्रवादी जिम्मेदार हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.