कई यूरोपीय बैंक वित्तीय संकट झेल गए : नियामक

यूरोप के बैंकिंग नियामक के प्रमुख ने सोमवार को एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि कई यूरोपीय बैंक वित्तीय संकट झेल गए।

फ्रैंकफर्ट : यूरोप के बैंकिंग नियामक के प्रमुख ने सोमवार को एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि कई यूरोपीय बैंक वित्तीय संकट झेल गए।
यूरोपीयन बैंकिंग अथारिटी के प्रमुख एंद्रिया एनरिया ने दैनिक अखबार फ्रैंकफर्टर एलजेमीन जेइतुंग को बताया, ‘‘ मैं इस बात से सहमत हूं कि कुछ ही बैंक बंद हुए और बाजार से गायब हुए। अमेरिका में करीब 500 के मुकाबले महज 40 (गायब हुए)।’’
यूरोपीय बैंकिंग अथारिटी ने हाल के वर्षों में यूरोपीय बैंकों के लिए दबाव के परीक्षण की शृंखला चलाई थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.