वैश्विक संकेतों के बीच त्यौहारी मांग के चलते सोना, चांदी मजबूत

वैश्विक तेजी के बीच आगामी त्यौहारी सीजन के मद्रदेनजर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की लगातार लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार चौथे दिन 125 रुपए की तेजी के साथ 28,525 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये।

वैश्विक संकेतों के बीच त्यौहारी मांग के चलते सोना, चांदी मजबूत

नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच आगामी त्यौहारी सीजन के मद्रदेनजर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की लगातार लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार चौथे दिन 125 रुपए की तेजी के साथ 28,525 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये।

वहीं, औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 100 रुपए चढ़कर 45,000 रुपए प्रति किलो हो गये। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख के बीच त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से सोने, चांदी की कीमतों में तेजी आई।

सिंगापुर में सोने के भाव 1293.75 डॉलर से बढ़कर 1294.35 डॉलर प्रति औंस हो गये। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 125 रु. की तेजी के साथ क्रमश: 28525 रु. और 28,325 रु. प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रु. चढ़कर 24,800 रु. प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 100 रु. की तेजी के साथ 45,000 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 95 रु. चढ़कर 44520 रु. किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 77,000 : 78,000 रु. प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.