वैश्विक संकेतों के बीच सोना और चांदी में गिरावट

कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रूख जारी रहा।

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रूख जारी रहा। जहां सोने के भाव आज 205 रुपये की गिरावट के साथ 30,160 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए, वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 725 रुपये की गिरावट के साथ 43,500 रुपये प्रति किलो रहा।
बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रूख के बीच कमजोर मांग और स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते स्थानीय बाजार में कीमतों पर दबाव रहा और विदेशों में सोना 1200 डालर प्रति औंस से नीचे चला गया। न्यूर्याक में सोना के भाव 3.4 प्रतिशत गिरकर 1193.60 डालर और चांदी के भाव 4.4 प्रतिशत टूट कर 19.18 डालर प्रति औंस रह गए।
स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 205 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,160 रुपये और 29,960 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये टूटकर 25150 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 725 रुपये की गिरावट के साथ 43,500 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 780 रुपये की हानि के साथ 43,800 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 84000-85000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.