नई दिल्ली : भारतीय विमानन कंपनियों ने इस साल के 11 महीनों में 558.39 लाख लोगों को हवाई सैर कराई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4.52 प्रतिशत अधिक है।
नागर विमानन महानिदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय एयरलाइंस ने अकेले नवंबर में 51.37 लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान की, जबकि बीते साल नवंबर में घरेलू विमानन कंपनियों के विमानों से 50.20 लाख यात्रियों से यात्रा की थी।
इस दौरान, 28.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ इंडिगो शीर्ष पायदान पर रही और उसने 14.68 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं। वहीं इस दौरान, जेट एयरवेज और जेटलाइट ने 12.42 लाख यात्रियों को हवाई सैर कराई और उसकी बाजार हिस्सेदारी 24.1 प्रतिशत रही।
एयर इंडिया ने इस दौरान 9.89 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं और उसकी बाजार हिस्सेदारी 19.3 प्रतिशत रही, जबकि स्पाइसजेट ने 9.75 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं और उसकी बाजार हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही। गोएयर ने 4.54 लाख यात्रियों को सेवाएं दी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 8.8 प्रतिशत रही। (एजेंसी)
भारतीय एयरलाइंस
भारतीय एयरलाइंस ने 11 माह में 550 लाख लोगों को कराई सैर
भारतीय विमानन कंपनियों ने इस साल के 11 महीनों में 558.39 लाख लोगों को हवाई सैर कराई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4.52 प्रतिशत अधिक है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.