बान की-मून के विशेषज्ञ समूह में शामिल हुए भारत के टीसीए अनंत

भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून द्वारा गठित स्वतंत्र विशेषज्ञ परामर्श समूह में शामिल किया गया है। समूह आंकड़ों की कमी को दूर करने तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी क्षमताएं मजबूत करने के लिये जरूरी उपायों के बारे में सलाह देगा।

बान की-मून के विशेषज्ञ समूह में शामिल हुए भारत के टीसीए अनंत

संयुक्त राष्ट्र : भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून द्वारा गठित स्वतंत्र विशेषज्ञ परामर्श समूह में शामिल किया गया है। समूह आंकड़ों की कमी को दूर करने तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी क्षमताएं मजबूत करने के लिये जरूरी उपायों के बारे में सलाह देगा।

‘भरोसेमंद विकास के लिये आंकड़ा क्रांति’ पर गठित 26 सदस्यीय परामर्श समूह वैश्विक, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर परंपरागत सांख्यिकी प्रणाली की मदद तथा जवाबदेही को मजबूत बनाने के लिये नवप्रवर्तन, तकनीकी प्रगति तथा नये सार्वजनिक एवं निजी डेटा प्रदाताओं से संबद्ध नये अवसरों का भी आकलन करेगा।

अनंत सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में सचिव हैं। इससे पहले वह दिल्ली स्कूल आफ इकोनामिक्स में प्राफेसर थे और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अंतर्गत आने वाले नियमन पर परामर्श समिति के सदस्य थे।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.