बजट का मामूली असर, सेंसेक्स में 97 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97.24 अंकों की तेजी के साथ 20,464.06 पर और निफ्टी 24.95 अंकों की तेजी के साथ 6,073.30 पर बंद हुआ।

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97.24 अंकों की तेजी के साथ 20,464.06 पर और निफ्टी 24.95 अंकों की तेजी के साथ 6,073.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.05 अंकों की तेजी के साथ 20,438.87 पर खुला और 97.24 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 20,464.06 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,492.43 के ऊपरी और 20,338.95 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.75 अंकों की तेजी के साथ 6,057.10 पर खुला और 24.95 अंकों या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 6,073.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,080.65 के ऊपरी और 6,038.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला जुला रुख देखा गया। मिडकैप सूचकांक 11.21 अंकों की गिरावट के साथ 6,300.67 पर और स्मॉलकैप 0.91 अंक की तेजी के साथ 6,280.60 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (1.21 फीसदी), बिजली (0.96 फीसदी), वाहन (0.76 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.67 फीसदी) और सूचना प्रौद्यौगिकी (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के रियल्टी (0.82 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.73 फीसदी), धातु (0.71 फीसदी), तेल एवं गैस (0.49 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.11 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.