सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 66 अंक लुढ़का

निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 66 अंक से अधिक लुढ़क गया।

मुंबई: निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 66 अंक से अधिक लुढ़क गया।
सेंसेक्स आज के कारोबार में 66.06 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 20,539.02 पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, रीयल्टी और तेल व गैस क्षेत्र के शेयरों में हुई। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 17.15 अंक या 0.28 प्रतिशत लुढ़कर 6,098.20 पर आ गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.