शेयर बाजार में रिकार्ड टूटने का सिलसिला जारी, सेंसेक्स व निफ्टी नई उंचाई पर

बंबई शेयर बाजार में आज पूंजी प्रवाह बढ़ने से सेंसेक्स 77.96 अंक बढ़कर 26,638.11 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया। यह लगातार सातवां महीना है जब सेंसेक्स बढ़त में रहा। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों से निवेशकों में उत्साह है।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज पूंजी प्रवाह बढ़ने से सेंसेक्स 77.96 अंक बढ़कर 26,638.11 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया। यह लगातार सातवां महीना है जब सेंसेक्स बढ़त में रहा। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों से निवेशकों में उत्साह है।

 

मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान के दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ। निवेशकों की निगाह कल आने वाले अप्रैल-जून तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर है। यूक्रेन में तनाव बढ़ने की खबर का असर हालांकि आज बाजार पर नहीं देखा गया जबकि इस खबर से एशिया और यूरोपीय बाजारों का लाभ सिमट गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 26,674.38 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ इसने कल के रिकार्ड बंद स्तर 26,560.15 अंक को भी लांघ गया और 26,638.11 अंक पर बंद हुआ। लगातार छठे दिन सेंसेक्स लाभ में रहा। इन छह दिनों में सेंसेक्स में 324 अंक की बढ़त दर्ज हुई है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.30 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकार्ड स्तर 7,954.35 अंक पर बंद हुआ। इसने कल दर्ज किए गए रिकार्ड स्तर 7,936.05 अंक को पार कर लिया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 7,967.80 अंक भी छुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में भेल, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, विप्रो व गेल सहित 17 में बढ़त रही, जबकि 12 में गिरावट दर्ज हुई। हीरो मोटोकार्प के शेयर मूल्य में बदलाव नहीं हुआ।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.