सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर 20986.99 पर बंद

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.52 अंकों की तेजी के साथ 20,986.99 पर और निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 6,238.80 पर बंद हुआ।

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.52 अंकों की तेजी के साथ 20,986.99 पर और निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 6,238.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.14 अंकों की तेजी के साथ 20,869.61 पर खुला और 134.52 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 20,986.99 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,005.04 के ऊपरी और 20,860.02 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। गेल इंडिया (2.97 फीसदी), आईटीसी (2.07 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.00 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.77 फीसदी) और भेल (1.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (3.23 फीसदी), एसएसएलटी (2.62 फीसदी), टाटा पावर (1.85 फीसदी), कोल इंडिया (1.12 फीसदी) और मारुति सुजुकी (0.85 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.40 अंकों की तेजी के साथ 6,202.45 पर खुला और 38.75 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 6,238.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,245.95 के ऊपरी और 6,202.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 6.71 अंकों की तेजी के साथ 6,469.03 पर और स्मॉलकैप 14.57 अंकों की तेजी के साथ 6,436.27 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.99 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.94 फीसदी), वाहन (0.86 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.82 फीसदी) और बिजली (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों धातु (1.80 फीसदी) और रियल्टी (0.52 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,357 शेयरों में तेजी और 1,339 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 145 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.