फेडरल रिजर्व की नीति से बाजार खुश, सेंसेक्स ने लगाई 481 अंक की छलांग

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज तीन माह की सबसे लंबी छलांग लगाई और यह 481 अंक की बढ़त के साथ 27,112.21 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 139 अंक की तेजी के साथ 8,114.75 अंक पर पहुंच गया।

फेडरल रिजर्व की नीति से बाजार खुश, सेंसेक्स ने लगाई 481 अंक की छलांग

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज तीन माह की सबसे लंबी छलांग लगाई और यह 481 अंक की बढ़त के साथ 27,112.21 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 139 अंक की तेजी के साथ 8,114.75 अंक पर पहुंच गया।

फेडरल रिजर्व द्वारा लंबे अरसे तक ब्याज दरों को निचले स्तर पर कायम रखने की प्रतिबद्धता व भारत के चीन के साथ व्यापार को लेकर उम्मीदें बढ़ने से बाजार में तेजी आई। डाउ जोंस कल रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे ज्यादातर एशियाई व यूरोपीय बाजारों में बढ़त रही। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने लगभग शून्य स्तर की ब्याज दर को 2015 में बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नकारात्मक रूख के साथ खुलने के बाद सुधरा और 12 सितंबर के बाद पहली बार यह 27,000 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स अंत में 480.92 या 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,112.21 अंक पर बंद हुआ। यह 2 जून के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है।

जाईफिन रिसर्च के मुख्य अर्थशास्त्री देवोपम चौधरी ने कहा, ‘फेडरल की कल नीतिगत घोषणा से पूंजी की निकासी को लेकर आशंका दूर हुई।’ घरेलू निवेशकों ने इसके अलावा चीन के साथ मजबूत व्यापारिक रिश्तों का भी स्वागत किया। चीन ने भारत में अगले पांच साल में 20 अरब डालर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

निफ्टी ने भी एक बार फिर से 8,100 अंक के स्तर को छुआ। कारोबार के दौरान यह 8,120.85 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा। अंत में यह 139.25 अंक की बढ़ोतरी के साथ 8,114.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर 3.73 प्रतिशत चढ़ा। भेल में 3.51 प्रतिशत, बजाज आटो में 3.47 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज में 3.34 प्रतिशत, एलएंडटी में 3.57 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 3.70 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 2.48 प्रतिशत और टाटा स्टील में 1.60 प्रतिशत की बढ़त रही।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.