शेयर बाजार में फिर बहार, सेंसेक्स 20000 के पार

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज फिर से 20,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर हासिल कर लिया। बैंकिंग तंत्र में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा अपनी मुट्ठी ढीली करने की पहल से बैंकिंग शेयरों में तेजी आई।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज फिर से 20,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर हासिल कर लिया। बैंकिंग तंत्र में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा अपनी मुट्ठी ढीली करने की पहल से बैंकिंग शेयरों में तेजी आई।
पिछले कारोबारी सत्र में 21 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 239.62 अंक की बढ़त के साथ 20,134.72 अंक पर खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.35 अंक मजबूत होकर 5,969.50 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा एमएसएफ दर में कमी किए जाने से बाजार की धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.