शेयर बाजार में भारी गिरावट, 300 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

शेयर बाजार में आज अचानक भारी गिरावट दर्ज की गई है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : शेयर बाजार में आज अचानक भारी गिरावट दर्ज की गई है।
वैश्विक बाजारों में नरमी के रख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 335 अंक की गिरावट के साथ खुला। पिछले कारोबारी सत्र में 240.10 अंक टूटने वाला सेंसेक्स आज 335.33 अंक नीचे 20,798.23 अंक पर खुला। बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, धातु, वाहन, बिजली और उपभोक्ता टिकाउ सामान कंपनियों के शेयर मुनाफा वसूली के शिकार हुए। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.80 अंक नीचे 6,185.95 अंक पर खुला।
एशियाई बाजारों की जोरदार गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है और भारतीय बाजार 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ खुले हैं। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.45 अंक यानि 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 6183 के स्तर पर आ गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ )

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.