'मर्दानी' की तुलना 'सिंघम रिटनर्स' से न हो : रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी' में बदमाशों को लात, मुक्के और थप्पड़ जड़ती दिखेंगी। वहीं, अजय देवगन भी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटनर्स' में कुछ ऐसा ही करते नजर आएंगे। लेकिन रानी का कहना है कि दो फिल्मों की तुलना करना गलत है।

'मर्दानी' की तुलना 'सिंघम रिटनर्स' से न हो : रानी मुखर्जी

मुंबई: रानी मुखर्जी अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी' में बदमाशों को लात, मुक्के और थप्पड़ जड़ती दिखेंगी। वहीं, अजय देवगन भी आगामी फिल्म 'सिंघम रिटनर्स' में कुछ ऐसा ही करते नजर आएंगे। लेकिन रानी का कहना है कि दो फिल्मों की तुलना करना गलत है।

'मर्दानी' से पूर्व 'सिंघम रिटनर्स' की रिलीज क्या आपकी फिल्म को प्रभावित करेगी? रानी ने कहा, अजय एक बहुत बड़े सितारे हैं और फिल्म की फ्रेंचाइजी भी बहुत बड़ी है। मैंने 'सिंघम' देखी है और यह मुझे पसंद आई।

उन्होंने कहा, हमारी फिल्म बहुत छोटी है और यह सभी महिलाओं के लिए एक छोटा सा प्रयास है। 'मर्दानी' की 'सिंघम रिटनर्स' से तुलना नहीं होनी चाहिए, जोकि एक बहुत बड़ी फिल्म है।

'मर्दानी' 22 अगस्त को रिलीज होगी, जबकि रोहित शेट्टी की 'सिंघम रिटर्न्‍स' 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.