चुनावी सर्वे को अखिलेश ने किया खारिज,कहा-ज्यादा सीटें जीतेगी सपा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे चुनावी सर्वे पर शनिवार को कहा, `ऐसे सर्वे के बारे में हम आप सब बहुत अच्छी तरह जानते है, साथ ही साथ यह भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीत कर आएगी।’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे चुनावी सर्वे पर शनिवार को कहा, `ऐसे सर्वे के बारे में हम आप सब बहुत अच्छी तरह जानते है, साथ ही साथ यह भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीत कर आएगी।’
प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आज यहां संववादाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि उनकी पार्टी सर्वे के आधार पर चुनावी हार जीत का आकलन नहीं करती है और यह लडाई बूथों पर होती है।
हाल ही में कुछ चैनलों द्वारा चुनावी सर्वे में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 13 या 15 सीटे मिलने की संभावनाएं जतायी है, पर मुख्यमंत्री का कहना है कि सर्वे में इटावा, कन्नौज, मैनपुरी जैसे कई जनपदों को शामिल ही नहीं है तो सर्वे सच कैसे माने जा सकते है और सर्वे के सैम्पल कैसे लिए जाते है यह भी सब जानते हैं।
उन्होंने कहा, `उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का अन्य किसी दल से कोई मुकाबला नहीं है पिछली बार भी नहीं था और सर्वे भी वहीं बात कह रहे थे जो अब कह रहे, मगर परिणाम इसके इतर निकले हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के विकास और समाज के हर वर्गों के लिए किए गए वादो में से अधिकांश को अमली जामा पहना दिया गया है मगर उसके बावजूद विरोधी दल सरकार को बदनाम करते आ रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद विपक्ष के षड्यंत्र बेनकाब हो जाएंगे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.